PM Kisan Samman Nidhi List 2020 PM Kisan 2000 किसान सम्मान लिस्ट


PM Kisan Samman Nidhi Yojana | PM Kisan List 2020: After the budget announcement of PM Kisan Samman Nidhi Yojana, there was a wave of happiness among farmers of India. Now those who were interested can check their name in PM Kisan Yojana Beneficiary status 2020. Under this scheme, the farmer will get Rs. 6000 in three instalments. Those who are eligible under PM Kisan Nidhi Yojana can check payment status through mobile number, Aadhar number, and account number. To download the pmkisan.nic.in. list, citizens can follow the procedure mentioned in this article or visit the direct link provided below. किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 niche dekhe.

अपडेट:  देशव्यापी कारोना संकट के कारण 24 मार्च से देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया था जिसके बाद मोदी सरकार ने किसानों के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि को अप्रैल के पहले सप्ताह में भेजने घोषणा की। इस घोषणा के बाद मोदी सरकार ने पंजीकृत 9 करोड़ परिवारों को 2000 रूपये की मदद भेज दी है । इस योजना में रजिस्टर किसानों के खातों में कुल 16,621 करोड़ रुपये की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जा चुकी है। 

PM Kisan Samman Nidhi List

Update: Farmers who are still waiting for their PM Kisan Installment will get their Rs.2000/- Installment April 2020 as announced by our Finance Minister so that it may help our 9 cr farmer in this hard time of lockdown.



किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने किसानों के लिये मोबाईल एप्प लॉन्च किया है इस एप्प के माध्यम से सभी इस योजना से आसानी से जुड़ सकते हैं। PM-Kisan एप्प के अंतर्गत कितनी किस्तें मिली हैं चेक कर सकते हैं, आधार कार्ड के अनुसार सही नाम परिवर्तित कर सकते हैं , नया पंजीकरण करवाया है तो पंजीकरण की स्थिति भी देख सकते है और योजना की पात्रता तथा हेल्पलाइन नंबर भी एप्प में उपलब्ध हैं किसानों को हर वर्ष 6000 रूपये की सालाना मदद दी जाती है जो हर चार माह के अंतराल में सीधे डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाता में ट्रांसफर की जाती है।

इस एप्प के मध्यमा से नया आवेदन कर सकते हैं , इस एप्प के माध्यम से आवेदन करना काफी आसान है मोदी सरकार द्वारा मोबाईल एप्प के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दिया गया है तो जिन किसान भाइयों ने अभी तक इस योजना के लिए पंजीकरण नहीं कराया है वे आज ही मोबाईल एप्प के माध्यम से या अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर पंजीकरण करायें और इस योजना का लाभ लें।

इसे भी देखें :Aarogya Setu App Coronavirus Tracker App

Ye Dekhe: PM Garib Kalyan Yojna – Government de rahi free ration, gas, EMI or bhut kuch.

पीएम किसान 5th किस्त कब आयेगी ?

प्रधानमंत्री किसान योजना योजना के लिए आवेदन किया है और जिनको अभी तक की सभी किस्तें मिल चुकी हैं यानि जिनको चार किस्तें मिल चुकी हैं उन सभी किसानों को पांचवीं क़िस्त अप्रैल और मई महीने में मिल जायेगी साथ ही अभी तक पहली ,दूसरी ,तीसरी क़िस्त मिली है उनको अगली क़िस्त भी अप्रैल और मई में ही मिलेगी। साथ ही भाइयों को जिनका की आवेदन फॉर्म में आधार में अंकित नाम से भिन्न है उनकी तरफ से यह सन्देश आने लगे हैं “आपके आवेदन में अंकित नाम आधार में अंकित नाम से भिन्न होने कारण आपको अगली क़िस्त पाने के लिए आपने नाम में सुधार करवाना होगा ”



तो जिन किसानों को इस प्रकार के सन्देश की तरफ से आ रहे हैं वे आज ही कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर या अपनी तहसील में जाकर आपने आवेदन में सुधार करवायें और इस योजना का लाभ लें ,इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान पाने के लिए नीचे दी गयी वीडियो को देखें

PM Kisan Samman Beneficiary status check

  • First, visit the official website or click on the link provided below.
  • Now candidate click on . After that, click on Beneficiary Status, as shown in the below image.
  • Now, a new webpage will be opened.
  • Choose Aadhar Number, Account Number or Mobile Number to check the installment status. See in below image for more details.
  • After entering details, click on “Get Data” button.
  • Now, wait for few seconds. You PM Kisan Samma Nidhi status will be published on the screen.

Click Here to Check PM Kisan Samma Nidhi Yojana Payment Status

How to Check Status of PM Kisan Self Registered/CSC Farmer Online

Farmers who have registered online through portal can now check the status of their application through the step provided here.

  • Visit official website of pmkisan.gov.in and click on Farmer Corner as shown in the image below.
  • Now click on status of self registered/CSC farmers
  • It will take you to new window in which you have to enter your Aadhar Number and image code as shown in the image below.
  • If your application was successfully submitted it will show you the current status of your PM-Kissan scheme.
  • Like in the image below it is showing that application is pending at the State -> District level.
  • Keep checking your status of application for any other remarks.

Also Check: PM Jan Dhan Yojana



PM Kisan Samman Nidhi List 2020

Farmers who were waiting for the beneficiary list can avail the same from the link provided on the official website. They can check the total number of beneficiaries who will receive the installment under this scheme. The information can be checked state-wise and district-wise.

Farmers who will be listed in the beneficiary list will be provided the fund under this scheme. after the transfer of the installment, farmers can check the beneficiary status. There are still some states for which the Pm kisan beneficiary list/count has not been updated yet. Farmers of these states are advised to stay calm as in a couple of days fourth beneficiary count for all the states will be updated.

To check the beneficiary list, users have to follow the steps given below-

  • Step 1- Go to PM Kisan official portal- http://www.pmkisan.gov.in.
  • Step 2- Click on the “Farmar Corner” tab and hit the “Beneficiary List” list option.
  • Step 3- State-wise summary report of installments will appear.
  • Step 4- Click on the pm kissan respective state link.
  • Step 5- The details of installment for all the concerned districts of the selected state will open. Check the number of beneficiaries.

CLICK HERE TO CHECK THE 4TH BENEFICIARY LIST/COUNT

PM Kisan Mobile app

On completion of one year of “PM Kissan Yojna” Government has launched an android app on 24th Feb 2020. PM kisan app has been launched to expand the outreach of benefits to the farmers. Under this app farmers now check most of the information regarding the scheme such as beneficiary status, registration status, helpline no. etc. without visiting official website.

How to check PM Kisan Beneficiary list through the mobile app?



Candidate can check the list and payment status through steps provided below.

PM किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े आपके कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

यह योजना भारत के कृषि उपकरों,बीज,खाद आदि खरीदने में सहायता करती है और इसका उद्देश्य देश की किसानो की आर्थिक मदद करना है | Pm kisan स्कीम के तहत देश के 14.5 करोड़ हर साल 2-2 की 3 किश्तें मिलती हैं। साल में हर लाभार्थी 6 हजार रूपया सरकार द्वारा उनके बैंक खातें में सीधे ट्रांसफर किये जाते हैं। 1 फरवरी 2019 को भारत के 2019 अन्तरिम केंद्रीय बजट के दौरान पीयूष गोयल द्वारा इस पहल की घोषणा की गई थी।

यदि आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिये आपको अपने नजदीकी csc सेंटर में जाना होगा जहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

1. खसरा खतौनी की नकल / किसान क्रेडिट कार्ड2.बैंक पासबुक3.आधार कार्ड

PM Kisan Samman Nidhi आवेदन करते समय अगर आपने गलत खाता नंबर दर्ज कर दिया है तो अब आप जन सेवा केंद्र यानि csc से अपने बैंक नम्बर सही करवा सकते हैं।

अगर आप आवेदन कर रहे हैं तो आपको आवेदन फॉर्म में जनधन खाता नम्बर या बचत खाता नम्बर देना होगा तभी आपको योजना का लाभ मिल पायेगा।

अपने PM Kisan Samman Nidhi का स्टेटस चैक करने के लिये आपको यहाँ (*.*) क्लिक करना है और उसके बाद आप वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे यह आपको नीचे फोटो में जैसा दिखाया है पहले अपना आधार नम्बर डालना है फिर Get Data पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने आपका स्टेटस खुल जायेगा यहाँ आप देख पाएंगे की आपको क़िस्त मिली है या नहीं उसकी पूरी जानकारी।



अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम चेक करना चाहते है तो नीचे दिये गये कुछ

Leave a Reply