PM Kisan Samman Nidhi Registration Aadhar Correction Beneficiary


PM Kisan Samman Nidhi Registration Aadhar Correction:- After the budget announcement of PM Kisan Samman Nidhi Yojana, there was a wave of happiness among farmers of India. Now those who were interested can check their name in PM Kisan Yojana Beneficiary status 2020. Also, you can do PM Kisan Samman Nidhi Registration, Aadhar Correction.

Latest Update:- Coronavirus k Chalte, government Rs. 2000 sabhi kisano ko rahat k taur pe de rhi hai.

The last for linking of Aadhaar with PM Kisan account for the farmers of Jammu & Kashmir, Assam, and Meghalaya is 31st March 2020. They must get it done before the due date to avail the benefit. Farmers of the aforesaid states whose accounts will not be verified before the said date will not be able to get the benefit of Rs.6000 provided under PM-Kisan Samman Nidhi scheme.

Also Check: PM Kisan Nidhi Correction 2020

PM Kisan Samman Nidhi Registration

PM Kisan Yojana Registration is done through CSC centers. Eligible farmers who have not enrolled yet under this scheme should register before the due date. It is the last chance given by the Government to all the beneficiaries for enrollment under PM Kisan till 28th February 2020. Below we have told how to apply only for PM-Kisan Yojana with images. MINISTRY OF AGRICULTURE & FARMERS WELFARE has also released the beneficiary status and details correction link for the already registered candidates. They have to open the link and enter the application number, Aadhaar number or mobile number to edit details.

पीएम किसान सम्मान योजना पूरी जानकारी हिंदी में यहाँ से देखें।

अपडेट 7 नवंबर : 



एक नयी खुशख़बरी आप सभी किसान भाइयों के लिए अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना फॉर्म में सुधार जैसे खाता नम्बर ,IFSC कोड ,नाम आदि CSC सेंटरों में भी करा सकेंगे ये बदलाव किसानों के आवेदन फॉर्मों में गड़बड़ी को देखते हुये किया गया है जल्दी ही अब ये सर्विस CSC सेंटरों शुरू हो जायेगी।

पीएम किसान 2020

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी किसान लें इसके लिये केंद्र सरकार ने पीएम-किसान पोर्टल पर अलग से आवेदन करने के लिये ऑनलाइन फॉर्म का ऑप्शन दे दिया है। जिस पर कोई भी किसान अपनी सारी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करा सकता है। साथ ही अगर आपने पहले से ही PM Kisan Yoaja के लिये आवेदन किया है और आपकी कुछ जानकारी गलत भरी गयी है तो आप Edit Aadhaar Details से अपनी जानकारी में सुधार भी सकते हैं। तो दोस्तों जैसे की आप इस फोटो में देख रहे हैं अभी 20 मार्च तक 9.89 करोड़ किसानों का पंजीकरण पीएम किसान योजना के लिये कर लिया गया हैं , अगर आपने अभी तक इस योजना के लिये आवदेन नहीं किया है तो आज ही आवदेन करें।

Pm kisan samman nidhi yojana online correction (sudhar)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फॉर्म में सुधार के लिए किसान अब अपने आधार के जरिए सुधार कर सकता है इसके लिए किसान को सबसे पहले Pmkisan.gov.in. पोर्टल जाना है इसके बाद यहां किसान को Farmer Corner का ऑप्शन पर जाना है यहां किसान अपने आधार नंबर डालकर सुधार कर सकता है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की व अन्य योजनाओ की जानकारी पाने के लिए आप यहां क्लिक करके हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करे

PM Kisan Online Form 2020

For new farmer registration, interested farmers can follow the step-by-step procedure given below- PM किसान सम्मान निधि के लिये आवेदन कैसे करें :-

  • Visit official website



सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जायें।  Start by visiting the official website of Pradhan Mantri Kissan Samman Nidhi i.e. http://www.pmkisan.gov.in.

  • Click on Farmers Corner option

फिर नीचे फोटो में दिखाये गये (जैसे लाल बॉक्स में) “Farmers Corner” पर क्लिक करें। On the homepage, click on the “Farmers Corner” tab.

  • Select New farmer registration option

इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे इसमें से “New Farmer Registration” यानी PM किसान सम्मान निधि के लिये नया आवेदन पर क्लिक करें। Candidates have to select “New Farmer Registration” option from the dropdown list.

  • Enter Details

अब आपके सामने इस तरह का एक पेज आयेगा यहाँ आपने अपना आधार नंबर भरना है और उसके बाद कैप्चा कोड भर लेना है और सबमिट कर लेना है। Registration form will open. Enter the Aadhaar No. and captcha code in the respective fields and click on submit button.

  • Registration Form Appears

अब आवेदन फॉर्म आपके सामने है , इसमें अपनी सभी जानकारी जैसे राज्य जिला तहसील ब्लॉक और गांव की जानकारी के साथ ही अपनी सभी जानकारी सही-सही भरनी है जो आवेदन फॉर्म में मांगी गयी है। आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भर लेने के बाद “submit for aadhar authentication” पर क्लिक करें और आधार वेरिफाई हो जाने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें। Now, registration form page will open. Enter valid Farmer personal details like state, district, block, village, farmer type, account no., farmer other details like mobile no., date of birth, ownership etc. in the specified fields. Ensure that all the details are correct. Lastly click on “Save” button.  NOTE: Before saving the registration form, click on “submit for aadhar authentication” to know if information provided is correct or needed correction.

Registration process will complete and on successful registration candidates will get a registration no. This no. will also be send on candidate’s registered mobile number.



pm kisan samman Nidhi 5th installment kab milegi

जिन किसानों ने PM Kisan Samman Nidhi के लिये आवेदन किया था और जिनको अभी तक 2019 की सभी तीन किस्तें मिल चुकी है उनके लिए नयी खुशखबरी आयी है मोदी सरकार ने अब उन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की चौथी क़िस्त भेजनी शुरू कर दी है। अगर आपको भी अभी तक तीनों क़िस्त मिल चुकी हैं तो चौथी क़िस्त का स्टेटस आप चैक कर सकते हैं। चौथी क़िस्त किन किन राज्यों के किसानों को मिलने लगी है ये जानने के लिये नीचे बताये गए फोटो के अनुसार चेक करें।

इस तरह से आप चेक कर सकते है की किस राज्य में कितने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की चौथी क़िस्त मिल चुकी है और आपके राज्य में कितनों किसानों को अभी तक PM Kisan Samman Nidhi का लाभ मिला है

Reason for rejection in PM kisan samman application



In some of the verified applications sent by the Agriculture Department to the Central Government under the Pradhan Mantri Kisan Samman Yojana, following types of errors were found during the transfer of funds by PFMS due to which the amount could not be transferred and the application was sent back for correction. • The name of the farmer must be in “ENGLISH” – the farmer whose name is in “Hindi” in the application, please modify the name. • The name of the applicant in the application and the name of the applicant in the bank account is different – the farmer has to go to his bank branch and make his name in the bank as per Aadhaar and the name given in the application. • Fault writing IFSC code. • Error writing bank account number. • Error in village name. Aadhaar verification is necessary for correction of all the above types of errors. Therefore, I allow Aadhaar verification to make necessary correction in errors of Pradhan Mantri Kisan Samman Yojana application. For Aadhaar verification, farmers should contact their nearest CSC / Vasudha Center / Sahaj Center.

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किये गए आवेदनों में, PFMS द्वारा धनराशि हस्तांतरित करने के दौरान निम्नलिखित प्रकार की त्रुटियां पाई गईं, जिसके कारण आपको आपकी PM किसान सम्मान निधि की किस्तें नहीं मिली, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने पर भी आपको PM किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है तो नीचे बताई गयी कुछ जानकारियों में सुधार करें • किसान का नाम “ENGLISH” में होना चाहिए – वह किसान जिसका नाम आवेदन में “हिंदी” में है, कृपया नाम को संशोधित करें। • आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक खाते में आवेदक का नाम अलग अलग है तो किसान को अपनी बैंक शाखा में जाना होगा और आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम सही करवाना होगा। • बैंक का IFSC कोड • बैंक खाता संख्या लिखने में गलती • गाँव के नाम में त्रुटि।उपरोक्त सभी प्रकार की त्रुटियों के सुधार के लिए आधार सत्यापन आवश्यक है।

Step to PM Kissan Yojana Aadhar Correction 2020

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आवेदन में सुधार कैसे करें



:-किसान अपने आधार विवरण को PMKAY की वेबसाइट पर जाकर भी सही कर सकते हैं। PM-Kissan samman Nidhi योजना के लिए आवेदन करते समय, उस समय गलती से या तो आवेदक ने गलत विवरण दिया है या CSC सेंटर वाले ने गलत विवरण दिया है तो अब आपके आवेदन फॉर्म में किसी भी त्रुटि को नीचे दिए गए लिंक से पूरी तरह से सुधारा जा सकता है। Farmers can also edit their Aadhaar details in PMKAY site. While applying for PM-Kissan samman Nidhi scheme, that time by mistake either applicant have provided wrong

Leave a Reply